IPL 2024: आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. लेकिन उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जुड़ी एक खबर ने उनके फैंस को निराश कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत को भारतीय कंट्रोल क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई से फिटनेस टेस्ट पास होने का सर्टिफिकेट अब तक नहीं मिला है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने कुछ दिन पहले कहा था कि पंत को पांच मार्च को एनसीए से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल जाएगा लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ हैं. मीडिया की माने तो नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए के एक्सपर्ट पंत को मैच फिट नहीं मान रहे है. इसका ये मतलब है कि एनसीए के अनुसार पंत मैच खेलने के लिए फिट नहीं हुए हैं. वहीं उनकी टीम ने भी अब तक उनका नाम अपने स्क्वाड (Delhi Capitals Squad 2024) में शामिल नहीं किया है. ऐसे में पंत के आईपीएल 2024 में खेलने पर सस्पेंस गहरा गया है.

बीते साल पंत का हुआ था कार एक्सीडेंट

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत पिछले सीजन नहीं खेले थे क्योंकि बीते 30 दिसंबर 2023 को उनका कार एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उन्हें लिगामेंट इंजुरी हुई थी. इसकी उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी और इसी कारण वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे. आईपीएल 2024 में उनकी वापसी की उम्मीद थी लेकिन पंत के फैंस को झटका लगता दिख रहा है. हालांकि टीम मैनेजमेंट बीसीसीआई से पंत को एक्स्ट्रा प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकती है. ऐसे अब देखना ये है कि पंत के फैंस उन्हें आईपीएल 2024 में खेलते हुए देख सकेंगे या एक बार फिर उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक