रायपुर। राष्ट्रपति पद के लिए सोमवार 17 जुलाई को विधानसभा में मतदान होना है। चुनाव के लिए एनडीए और यूपीए के उम्मीदवार प्रचार कर जा चुके हैं। विधायकों से समर्थन भी मांगा जा चुका है। लेकिन प्रदेश के भीतर कुछ विधायकों को लेकर अभी भी सस्पेंस कायम है कि वो वोट किसे देंगे। खास तौ पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) याने अजीत जोगी के साथ जुड़े विधायकों का समर्थन किस उम्मीदवार को मिलेगा इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है। जोगी से जुड़े सभी विधायक कांग्रेस पार्टी से चुनकर आए हैं।
लेकिन मीरा कुमार की बैठक में जोगी समर्थित विधायक नहीं पहुँचे थे। लिहाजा तभी से भाजपा वालों की ओर से भी ऐसे विधायकों से संपर्क साधा और समर्थन मांगा जा रहा है जो कांग्रेस अलग है। मीरा कुमार की बैठक में 39 कांग्रेस विधायकों में 29 ही पहुँचे थे। इनमें से अमित जोगी, आरके राय और सियाराम कौशिक तो खुलकर जोगी समर्थित है इसलिए ये तो आए ही नहीं थे। जो शेष 7 विधायक हैं उनका छत्तीसगढ़ से बाहर होना बताया गया। वैसे बसपा विधायक केशव चंद्रा और निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा की भूमिका भी अहम है। हांलाकि चोपड़ा ने एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने की बात कही है। फिर भी कुछ विधायकों पर सस्पेंस चुनाव तक बरकार है।