बिलासपुर/बीजापुर। LALLURAM.COM की खबर का बड़ा असर हुआ है. शराबी शिक्षक सुभाष चंद्र भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया गया है. मस्तूरी विकासखंड के ग्राम लोहरसी सबरिया डेरा स्कूल में शराब पीकर शिक्षक सो रहा था. नशे की हालत की खबर को LALLURAM.COM ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद कार्रवाई की गई है.

शराबी शिक्षक ने शराब पीकर मध्याह्न भोजन की रसोई में जाकर चखना के लिए दाल मांग रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद LALLURAM.COM ने प्रमुखता से खबर प्रकाशिक की थी. मामले में शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया. डीईओ डीके कौशिक ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

इधर बीजापुर में प्राथमिक शाला तोयनार के सहायक शिक्षक को नशे की हालत में बच्चे की पिटाई करना महंगा पड़ गया. शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन और सिविल सेवा आचरण का उल्लघंन करने पर डीइओ बीजापुर ने तत्काल प्रभाव से सहायक शिक्षक एलबी कमलेश कुमार उद्दे को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उसूर मुख्यालय आवापल्ली किया गया है.

मिली जानकारी अनुसार कमलेश ने 18 नवम्बर को नशे की हालत में स्कूल पहुंचकर कक्षा 5 वीं के दो छात्रों की बिना कारण पिटाई कर दी. संस्था के प्रधान अध्यापक द्वारा इस बात की सूचना दिए जाने पर बीइओ बीजापुर ने मामले की जांच की और प्रथम दृष्टया घटना को सही पाए जाने और डीईओ को अनुशासनत्मक कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन भेजा.

प्रतिवेदन के आधार पर ज़िला शिक्षा अधिकारी ने सिविल आचरण नियम, शिक्षा के अधिकार नियम के तहत सहायक शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus