रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस भवन में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला की कॉलर पकड़ने और गाली-गलौज करने पर पर निलंबन की कार्रवाई हुई थी. इसके बाद अब सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल का निलंबन आदेश रद्द कर दिया गया है.
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भविष्य में अनुशासन को बनाये रखने के निर्देश दिए. इस निर्देश के साथ निलंबन आदेश तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया है. पिछले साल अक्टूबर में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला के साथ विवाद हुआ था.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की मौजूदगी में गाली गलौज की वजह से कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया था, लेकिन माफीनामा की वजह से उनका निलंबन रद्द कर दिया गया है.