दिल्ली. Omg 2 की रिलीजिंग को लेकर अब भी संदेह बना हुआ है. अब मामला 20 कट में आ कर अटक गया है, आइए बताते हैं क्या है यह. बुधवार को सीबीएफसी की रिवाइजिंग कमेटी (RC) ने फिल्म देखी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म OMG 2 में कई बदलाव करने को कहा है और इसमें 20 कट किए हैं, जिसे कर पाना मेकर्स के लिए मुसीबत बन गया है.
खबर है की यह 20 कट में वीडियो और ऑडियो दोनों हैं, जिसे करना मेकर्स के लिए बड़ा टास्क है. रिवाइजिंग कमेटी ने ऐसे कई सीन को हटने को कहा है जो आगे चल कर विवाद खड़ा कर सकते हैं. इसमें कई ऐसे डायलॉग भी जो लोगों की भावना को आहत कर सकते हैं.
एडल्ट सर्टिफिकेट देने का भी ऑप्शन
इसी के साथ RC ने मेकर्स को OMG 2 के लिए एडल्ट सर्टिफिकेट देने का भी ऑप्शन दिया. सोर्स ने आगे बताया कि मेकर्स को ‘ए’ सर्टिफिकेट भी मंजूर नहीं है. उन्हें लगता है कि एडल्ट एजुकेशन हर उम्र के शख्स को पता होनी चाहिए. OMG 2 का पहला पार्ट बच्चों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. इसी कारण मेकर्स का मानना यह है कि बच्चों की किड फ्रेंडली फ्रेंचाइजी की फिल्म के लिए किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. अब देखना यह है की इस मामले में भी मेकर्स क्या निर्णय लेते हैं.