ट्रांस हिंडन. लिंकरोड थाना क्षेत्र में शनिवार को एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध हालात में पंखे पर लटका मिला. महिला के मायके वालों ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मायके वालों की शिकायत के आधार पर दहेज हत्या की रिपोर्टदर्जकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश कराईजा रही है.
हरियाणा में रहने वाले नवीन सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री सविता की चार महीने पहले ही रामपुरी निवासी कृष्ण प्रकाश के साथ शादी की थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग सविता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. जिसकी शिकायत सविता ने अपने परिजनों से की थी.
इसके चलते सविता के परिजन उसके ससुराल पक्ष के लोगों से मिले और सविता का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने से मना किया था. आरोप है कि दहेज नहीं देने परआरोपियों ने पीड़ित की बेटी की फांसी लगाकर हत्या कर दी. शनिवार को हुई सविता की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजन हरियाणा से गाजियाबाद पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को देते हुए दहेज हत्या की तहरीर दी. पीड़ित ने लिंक रोड थाने में आरोपी परिवार के पांच लोगों को नामजद कराया है.