राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां चूना भट्टी थाना क्षेत्र में 23 साल की कॉलेज छात्रा प्रिया का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। प्रिया के चेहरे, हाथ और पैरों पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जो महज एक हादसे की कहानी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। परिजनों ने सीधा आरोप लगाया है कि युवक तुषार ने उनकी बेटी की हत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले को हादसा मानकर जांच कर रही है, लेकिन तुषार के फरार होने से शक और गहरा गया है। 

READ MORE: ‘2 जूते मारूंगा तुमको’, कलेक्टर के बिगड़े बोल, हॉस्टल में बच्चे नहीं दिखे तो अधीक्षक को दी धमकी, Video Viral

मिली जानकारी के मुताबिक प्रिया सुबह करीब 10 बजे घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थीं, लेकिन शाम तक उसकी मौत की खबर सामने आ गई। आखिरी बार मृतिका को युवक तुषार के साथ देखा गया था। तुषार प्रिया को इलाज के लिए जेपी अस्पताल लेकर गया, जहां उसे छोड़कर मौके से फरार हो गया। अस्पताल प्रबंधन ने ही चूना भट्टी पुलिस को मामले की सूचना दी। प्रिया के शव पर चेहरे, हाथ और पैरों में गंभीर चोटों के निशान मिले, जो किसी हादसे से ज्यादा हिंसा की ओर इशारा कर रहे हैं।

READ MORE: गुंडों के साथ ससुराल पहुंची दुल्हन: दहेज की बाइक बांधकर ले गए, सास-ससुर ने मारपीट के लगाए आरोप

परिजनों का सीधा आरोप है कि तुषार पिछले एक साल से प्रिया को परेशान कर रहा था। दोनों के बीच विवाद भी हुआ था और उसी के बाद तुषार ने कथित तौर पर प्रिया की हत्या कर दी। अगर ये हादसा था तो तुषार अस्पताल से फरार क्यों हुआ ? पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामले को हादसा मानते हुए मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और फरार तुषार की तलाश जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी।  पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान जुटा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H