आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. शहर के धरमपुरा में स्थित एक निजी होटल में विदेशी नागरिक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान इटली निवासी मोरे फ्रांसिस्को के रूप में हुई है. पेशे से इंजीनियर यह शख्स नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में अपनी सेवाएं देने पहुंचा हुआ था. इटली के इटालियाना शहर का निवासी मृतक मोरे पिछले 17 अक्टूबर से होटल में रुका हुआ था.

होटल के कमरा नंबर 305 से सुबह से कोई हलचल नहीं थी. देर शाम मामला संदेहास्पद जान होटल कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खोला साथ ही इसकी जानकारी नजदीकी थाने में दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तब मौत की पुष्टि हुई. सीएसपी विकास कुमार ने मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई है.

फिलहाल मौत का असल कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस ने विदेशी नागरिक की मौत की जांच शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंच चुकी थी. घटना बोधघाट थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. मौके पर सीएसपी विकास कुमार के साथ ही कोतवाली और बोधघाट थाना के प्रभारी भी पहुंचे थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें