सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: मोतिहारी के रघुनाथपुर थाना हाजत में गिरफ्तार शख्स की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मामला रघुनाथपुर थाने का है. मृतक की पहचान रघुनाथपुर मोहल्ला निवासी मुन्ना साह के रूप की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुन्ना साह नेपाल में टेम्पू चलाता था. घर आकर शराब पीकर पत्नी और बेटी से मारपीट करता था. 

सीसीटीवी फुटेज की जांच

वहीं, पुलिस युवक को पकड़कर थाना लेकर हाजत में बंद कर दिया. चौकीदार को निगरानी की जिम्मेवारी दी गई, लेकिन चौकीदार भी गेट बंद कर बाहर निकल गया. उसके बाद युवक ने हाजत में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड है. घटना के बाद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात और एसडीपीओ खुद थाना में पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. वहीं, मृतक की पत्नी बेटी रोती बिलखती अपने पिता के मारपीट के बारे में बता रही है. पत्नी संगीता देवी ने कहा कि रोज मारपीट करने की आदत मेरे पति की थी. जिसकी शिकायत मैने की थी. जिसके बाद पुलिस पकड़कर लाई है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: 8 जनवरी को सारण जिले का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विभिन्न विकास योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास