पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला से बड़ी खबर सामने आई है, जहां जिला जेल में बंद एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने इस घटना पर कलेक्टर को आवेदन देकर न्यायिक जांच की मांग की है। दरअसल मृतक कैदी अजित पटेल एक वर्ष से अधिक समय से  पॉक्सो अधिनियम के तहत जेल में बंद था। परिजनों के अनुसार 27 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 4 बजे परिजनों को जेल प्रशासन द्वारा तबीयत खराब होने की सूचना दी गई थी। जब वे अस्पताल पहुंचे तब तक अजित की मौत हो चुकी थी।

READ MORE: हाईटेंशन लाइन से टकराई कोयले से लदी मालगाड़ी: तेज धमाके के साथ उठने लगी चिंगारी, रेलवे स्टेशन में मचा हड़कंप

परिजनों का आरोप है कि जेल अधीक्षक व कर्मचारियों द्वारा इस मामले को छुपाया गया और सूचना देर से दी गई। परिवार का कहना है कि मौत की परिस्थितियाँ संदिग्ध हैं। वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि कैदी आज सुबह बेहोश हो कर गिरा था जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया था जहां चार बजे उसकी मौत हो गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H