सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से बड़ी खबर सामने आई है। स्कूल में 7वीं क्लास की छात्रा की संदिग्ध मौत हो गई है। रतलाम शहर के श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी ( Sri Guru Tegh Bahadur Academy School) की छात्रा की स्कूल में संदिग्ध मौत हो गई है। छात्रा स्कूल पहुंचने के बाद खेल रही थी। मासूम खेलते समय अचानक जमीन पर गिर पड़ी लेकिन फिर नहीं उठी। मौत का कारण अज्ञात। पूरा मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र का है।
गुस्साए परिजनों ने मैनेजमेंट पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने पैनल से शव का पीएम करवाकर मामले कि जांच शुरू कर दी है। पुलिस स्कूल के सीसीटीवी खंगाल कर घटना कि जांच कर रही है।
कुमारी परी मूणत पिता निखिल मूणत उम्र 13 साल श्री गुरुतेग बहादुर एकेडमी में 7वीं क्लास में पढ़ रही थी। स्कूल खूलने के बाद गुरुवार को स्कूल पढ़ने के लिए पहुंची थी। छात्रा स्कूल में खेल रही थी। इसी दौरान अचानक जमीन पर गिर जाती है। इसके बाद नहीं उठती है।
स्कूल प्रबंधन के लोग मौके पर अस्पताल में मौजूद नहीं थे। इसी बात को लेकर परिजन भडक गए। उन्होंने जमकर आक्रोश जताया। घटना कि सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझाइश दी।
हंगामे के बाद प्रबंधन के लोग जिला अस्पताल पहुंचे और मामले में गोलमोल जवाब देते नज़र आए। प्रबंधन के लोगो का कहना है कि स्कूल में खेल गतिविधि के दौरान यह हादसा हुआ है। औधोगिक थाना पुलिस मामले कि जांच मे जुटी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक