वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। हाईकोर्ट अधिवक्ता राहुल अग्रवाल की संदिग्ध मौत का मामला अब गरमाता जा रहा है। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का मामला बताया था। इस बात को लेकर वकील के घर वालों ने आपत्ति जताई थी और अब हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट्स का एक प्रतिनिधिमंडल भी एसआईटी जांच की मांग को लेकर बिलासपुर कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंचा। कलेक्टर ने उन्हें एसएसपी से चर्चा कर उचित जांच का आश्वासन दिया है।
इसे भी पढ़ें : CG News : हाईकोर्ट एडवोकेट की अरपा नदी में तैरती मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी


दरअसल, भाटापारा निवासी राहुल अग्रवाल पिछले 7 साल से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे। तीन दिन पहले रामसेतु पुल के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी लाश मिली थी। बताया जा रहा है कि शाम को वे अपने दोस्तों के साथ घूमने निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

देर रात पुल पर खड़ी गाड़ी को स्थानीय युवकों ने देखा। फिर पुल के नीचे देखने पर पानी में तैरती लाश दिखाई दी। सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और कपड़ों के आधार पर पहचान कर परिजनों को सूचना दी।

घटना के आज तीन दिन बाद हाईकोर्ट अधिवक्ताओं के एक दल ने कलेक्टर से मिलकर संदिग्ध मौत की एसआईटी से जांच कराए जाने की मांग की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

