हेमंत शर्मा,इंदौर। शहर में 11 साल की मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात पीएम रिपोर्ट में सामने आई है। पीएम रिपोर्ट में बच्ची के सिर में गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई है। पीएम रिपोर्ट में बच्ची के सिर में 315 बोर की गोली मिली है जिससे मामला सुलझने के बजाए और उलझ गया है।

जानकारी के अनुसार गरबा देखने के दौरान मासूम की तबीयत बिगड़ी थी। बच्ची मां की गोद में बैठकर गरबा देख रही थी। तभी उसके सिर से अचानक खून का फौव्वारा फूट पड़ा। मां को कुछ समझ नहीं आया और वह बेटी को लेकर सीधे अस्पताल पहुंची। घटना मंगलवार रात करीब 10.30 बजे की है। बच्ची ने 12 घंटे तड़पने के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया। गोली किसने चलाई अबतक इसका पता नहीं चल पाया है।

Read More: MP Crime Breaking: रेस्टोरेंट संचालक का अपहरण, मांगी 25 लाख रुपये की फिरौती

घटना के बाद पुलिस मामले में 315 बोर के बंदूक लाइसेंस धारियों की सूची बना रही है।
पुलिस क्षेत्र के लिस्टेड बदमाशों से भी पूछताछ कर रही है। बच्ची को गोली कैसे लगी ये भी पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus