लखनऊ. राजधानी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में 19 साल की छात्रा अनिका रस्तोगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. अनिका LLB तृतीय वर्ष की छात्रा थी. शनिवार शाम को हॉस्टल के कमरे में वह बेहोशी की हालत में मिली.

अनिका के साथी छात्रों ने देर रात दरवाजा खोला तो उसे बेहोशी की हालत में पाया और तुरंत अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया. हालांकि वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अनिका के पिता IPS संतोष रस्तोगी हैं, जो दिल्ली में NIA में IG के पद पर तैनात हैं. अनिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा.

इसे भी पढ़ें – अंधविश्वास में गई जान : युवक को सांप ने काटा, परिजन कराते रहे झाड़-फूंक, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आशियाना थाने में मामला दर्ज किया है. एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और मौत की परिस्थितियों को स्पष्ट करने का प्रयास कर रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक