भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के मानचेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के धीरूकुटी साही में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान तृप्ति नायक के रूप में हुई है, जो भुवनेश्वर के अंधरुआ गांव के सुभाष नायक की बेटी थी. उसे आज सुबह उसके ससुराल में फंदे पर लटका पाया गया.

मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि तृप्ति की हत्या ससुराल वालों ने सुनियोजित तरीके से की और बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. परिजनों का दावा है कि तृप्ति को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर, मानचेश्वर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तृप्ति के पति बिक्रम नायक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही ससुराल वालों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 85 (महिला को उसके पति या ससुराल वालों द्वारा क्रूरता) और धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है.
- ओडिशा की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक