
चंद्रकांत/बक्सर: जिले के मुरार थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव उसके ससुराल के कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि एफएसएल टीम को भी मामले की जांच के लिए बुलाया गया है. मृतिका की मां ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है.
जबरदस्ती करवा दी शादी
मृतका की पहचान रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के फतेहगंज गांव निवासी जयनाथ सिंह की पुत्री के रूप में हुई है. 6-7 महीने पहले उसकी मुलाकात बैदा गांव निवासी गल्लू यादव से हुई थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध पनप गया. जनवरी माह में गल्लू ने अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए महाकुंभ जाने का बहाना बनाया, लेकिन वह सीधे फतेहगंज पहुंच गया, जहां दोनों को स्थानीय लोगों ने मिलते हुए पकड़ लिया. इसके बाद गांव वालों ने दोनों की जबरदस्ती शादी करवा दी.
फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
31 जनवरी को शादी के बाद निराशा अपने पति के साथ बैदा गांव पहुंची, लेकिन वहां गल्लू ने उसे दरवाजे पर छोड़कर फरार हो गया और ससुरालवालों ने भी उसे अपनाने से इनकार कर दिया. निराशा इस स्थिति से परेशान होकर पुलिस थाने पहुंची, जहां मामले का समाधान निकाला गया. पुलिस ने ससुरालवालों को समझाया और उन्हें लड़की को अपने घर रखने के लिए राजी किया, लेकिन शादी के एक महीने बाद रविवार को निराशा ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
फरार लोगों की तलाश शुरु
मामले में एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने मामले की गहनता से जांच करने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन हर पहलू पर जांच की जा रही है और एफएसएल टीम को बुलाया गया है. मृतिका की मां ने आरोप लगाया है कि उसे ससुरालवालों से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने ससुराल पक्ष के फरार लोगों की तलाश शुरु कर दी है.
ये भी पढ़ें- इलाज कराने गई महिला को देख बिगड़ी तांत्रिक की नीयत, तंत्र के बहाने करने लगा गलत काम, फिर महिला ने उठाया ये कदम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें