रायपुर। राजधानी रायपुर में 22 साल के साउथ अफ्रीकन युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतक सेनजेलवे सिसोनके निकमबुले मुंबई से रायपुर के निजी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने आया था। यह बात भी सामने आई है कि वह मानसिक रोग से पीड़ित था और उसकी दवाइयां भी ले रहा था। मुंबई में उसके अजीबोगरीब हरकतें करते वीडियो वायरल हुए हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर साउथ अफ्रीकन एंबेसी ने रायपुर में सक्रिय होकर मामले में हस्तक्षेप किया। एंबेसी के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन सेनजेलवे को लेकर तुरंत आंबेडकर अस्पताल पहुंचा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत के बाद एंबेसी को सूचित किया गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों का कहना है कि मृतक के मानसिक स्वास्थ्य और मौत के कारणों की पूरी पड़ताल की जाएगी, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि मौत स्वाभाविक थी या इसके पीछे किसी और कारण का हाथ था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H