ग्रेटर नोएडा. ग्रेनो वेस्ट की हिमालय प्राइड सोसाइटी की 18वीं मंजिल से गिरकर गुरुवार को 12वीं कक्षा की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक छात्र फ्लैट की बालकनी में पौधों को पानी दे रही थी. इस दौरान अचानक वह नीचे गिरी. मामले की जांच की जा रही है.
बिसरख पुलिस के मुताबिक हिमालय प्राइड सोसाइटी में अशोक कुमार परिवार के साथ रहते हैं. वह दिल्ली के स्कूल में शिक्षक हैं. उनकी छोटी बेटी 18 वर्षीय तान्या 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी. तान्या गुरुवार की शाम फ्लैट की बालकनी में रखे पौधों में पानी दे रही थी. इस बीच वह अचानक 18वीं मंजिल से नीचे जा गिरी. आनन-फानन में तान्या को नजदीक के अस्पताल ले जाया जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्रा की मौत से परिवार में कोहरा मचा हुआ है. परिजन इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में छात्रा के 18वीं मंजिल से नीचे गिरने की बात सामने आई है. सोसाइटी में लगे कैमरे की फुटेज देखी जा रही है. परिवार से बातचीत की जाएगी.