कपिल मिश्रा, ग्वालियर। पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक युवक को पुलिस ने सट्टा खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने दम तोड़ दिया। मामले में टीआई समेत 4 पुलिस कर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है, साथ ही न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।
इसे भी पढ़ें : MP में दरिंदगी की हदें पार, 60 वर्षीय आदिवासी महिला से 5 ने किया गैंगरेप, दो नाबालिग भी शामिल, आरोपी गिरफ्तार
मृतक युवक का नाम सोनू बंसल है। बताया जा रहा है कि सोनू बंसल और शंकर लाल नाम के दो युवको को पुलिस ने शाम साढ़े छह बजे फालका बाजार से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद इंदरगंज पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने लगी और पूछताछ के दौरान ही सोनू बंसल नामक आरोपी को उल्टी होने लगी। जिसके बाद आनन फानन में पुलिस जयारोग्य चिकित्सालय इलाज के लिए ले गई। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें : आदिवासी महिलाओं ने तैयार की इको फ्रेंडली राखियां, कई शहरों में मांग
पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत हो जाने के बाद पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले में एसपी अमित सांघी ने न्यायिक जांच के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखा है।
इसे भी पढ़ें : MP में पहली बार सरकारी अस्पताल में होगा किडनी ट्रांसप्लांट, यहां 28 तारीख से होगी शुरुआत
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक