अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। श्री रायपुर सीमेंट, खपराडीह में वेल्डिंग का काम करने वाले श्रमिक की मौत हो गई. हादसे की वजह नहीं बताए जाने की वजह से संयंत्र प्रबंधन संदेह के दायरे में है. बहरहाल, घटना की सूचना मिलने के बाद सुहेला पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है. इसे भी पढ़ें : ध्वस्त हुआ अविश्वास प्रस्ताव : डोंगरगढ़ में कांग्रेस की बनी रहेगी शहर सरकार, कांग्रेसियों ने ढोल-नगाड़े बजाकर मनाई खुशी

बताया गया कि मृतक राजू यादव पिता बहादुर यादव (26 वर्ष) बिहार का रहने वाला था, जो सीमेंट कारखाने में वेल्डिंग का काम करता था. मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. लेकिन कैसे यह घटना घटित हुई इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

भाटापारा एसडीओपी एश्वर्या चंद्राकर ने घटना में मजदूर की मौत की बात स्वीकार करते हुए बताया कि वे जांच के लिए घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. मौके पर पहुंचने के बाद ही घटना के पीछे का वास्तविक कारण पता चलेगा. लेकिन पूरे मामले में संयंत्र प्रबंधन की चुप्पी संदेह को जन्म दे रही है.

बता दें कि यह पहला वाकया नहीं है, जब संयंत्र प्रबंधन गंभीर घटनाओं को लेकर खामोशी ओढ़ ली हो. इसके पहले भी संयंत्र में घटनाएं हुई है, जिन पर अधिकारियों की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. ताजा प्रकरण में क्या हकीकत है, यह पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा.