Maharashtra: महाराष्ट्र के हिंगोली (Hingoli) में ‘संजीवनी अभियान’ से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस अभियान के तहत 3.5 लाख महिलाओं की जांच में 13 हजार 500 से अधिक में कैंसर के संदिग्ध लक्षण पाए गए हैं. इनमें ब्रेस्ट, ओरल व अन्य तरह के कैंसर के लक्षण पाए गए है. इसकी जानकारी मराठवाड़ा क्षेत्र के हिंगोली के DM अभिनव गोयल ने दी.
हिंगोली जिले में स्थानीय प्रशासन संजीवनी अभियान चला रहा है. इस दौरान 13,500 से अधिक महिलाओं में अलग-अलग तरह के कैंसर के संदिग्ध लक्षण मिले. जिलाधिकारी अभिनव गोयल ने बताया कि इस अभियान को संजीवनी नाम दिया गया है. इसका मकसद कैंसर की तुरंत जांच और निदान करना है.
जिलाधिकारी अभिनव गोयल ने बताया कि संजीवनी अभियान में करीब 7 हजार महिलाओं में गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर (सर्विकल कैंसर) के संदिग्ध लक्षण पाए गए. इस दौरान करीब 3 हजार 500 महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के संदिग्ध लक्षण मिले. इसके साथ ही 2 हजार महिलाओं में कैंसर के कुछ अन्य प्रकारों के अलावा ओरल कैंसर के संदिग्ध लक्षण भी पाए गए हैं. इन संदिग्धों को डॉक्टरों की मदद से आशा कार्यकर्ताओं को अलग-अलग तरह के कैंसर के लक्षणों के बारे में मराठी भाषा में ट्रेनिंग दी गई है.
3.5 लाख महिलाओं से किया गया संपर्क
जिलाधिकारी ने बताया कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुरू किए गए इस अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने जिले की करीब 3.5 लाख महिलाओं से संपर्क किया. इन 3.5 लाख महिलाओं में से 13 हजार 500 से अधिक महिलाओं में कैंसर के संदिग्ध लक्षण पाए गए. जांच का पहला स्टेप पूरा हो चुका है. आगे अन्य जांचें की जाएंगी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक