एक्टर और फिल्म निर्माता संजय खान (Sanjay Khan) की पत्नी जरीन कतरक (Zarine Katrak) का निधन हो गया है. उन्होंने 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. शुक्रवार यानी 7 नवंबर की सुबह उनको अचानक से कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जरीन कतरक (Zarine Katrak) ने अपने मुंबई स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थीं. जरीन कतरक (Zarine Katrak) एक्टर जायेद खान (Zayed Khan) और मशहूर फैशन डिजाइनर सुजैन खान (Sussanne Khan) की मां थीं.

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

फिल्मों में कर चुकी हैं काम

बता दें कि जरीन कतरक (Zarine Katrak) एक मॉडल हैं और उन्होंने इंटीरियर डिजाइनर का भी काम किया है. वो 60 और 70 के दशक में काफी एक्टिव थीं. उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग भी की है. साल 1963 में देव आनंद की फिल्म ‘तेरे घर के सामने’ में वो नजर आई हैं.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

कौन थी जरीन कतरक?

12 जुलाई, 1944 में जन्मीं जरीन कतरक (Zarine Katrak) भारतीय एक्ट्रेस, इंटीरियर डिजाइनर के अलावा कुकबुक की लेखिका थीं. साल 1960 के दौरान जरीन ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. बहुत कम समय के लिए ये एक्टिंग फील्ड में एक्टिव रहीं. इसके बाद जरीन ने संजय खान (Sanjay Khan) से शादी कर लिया था. उनका जन्म बेंगलुरु के पारसी परिवार में हुआ था. इन्होंने कॉलेज में पढ़ाई नहीं की. स्कूल के बाद से जरीन क्रिएटिविटी और बिजनेस वर्ल्ड में आ गई थीं.