सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘2016’ ट्रेंड काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसी कड़ी में दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) की पत्नी सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) ने भी इस ट्रेंड में हिस्सा लिया है. उन्होंने अपने पति और बेटे के साथ फोटोज का एक वीडियो कोलाज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा है.

सुतापा सिकदर ने शेयर किया पोस्ट
बता दें कि सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज का एक वीडियो कोलाज शेयर किया है, जिसमें वो इरफान के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘2016 में बहुत कुछ हुआ. मैं बहुत मुस्कुराई क्योंकि तुम मेरे साथ थे. तुम्हारे चेहरे पर हमेशा एक गंभीर भाव रहता था, जिससे मुझे कभी भी इस बात पर शक नहीं हुआ कि यह सब हमेशा नहीं रहेगा. मैं टॉम हैंक्स से मिली, मैं अपनी लड़कियों के साथ गोवा ट्रिप पर गई थी. फ्लोरेंस में इन्फर्नो प्रीमियर में गई. आपको अवॉर्ड मिला. हम जंगल गए और हमने मदारी बनाई. 2026 बहुत मुश्किल काम है, है ना?’
Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …
2020 में हो गया था इरफान खान का निधन
एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) की बात करें, तो 20 अप्रैल 2020 को उनका निधन हो गया था. उन्होंने अपने करियर में ‘लाइफ इन ए मेट्रो’, ‘द लंचबॉक्स’ और ‘हिंदी मीडियम’ जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने विदेशी फिल्मों में भी अभिनय किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


