फिरोजपुर. सतलुज दरिया में बाढ़ के कारण रेल विभाग लगातार दूसरे दिन (शनिवार) फिरोजपुर-जालंधर रेल रूट बंद (Ferozepur-Jalandhar trains canceled) रखने जा रहा है।

डी.आर.एम. संजय साहू ने बताया कि सतलुज दरिया उफान पर है और गिदड़पिंडी के पास दरिया का पानी रेलवे ट्रैक पर खतरे के निशान पर चल रहा है इसलिए विभाग किसी किस्म का कोई जोखिम नहीं ले सकता।

वहीं शनिवार को फिरोजपुर-जालंधर और जालंधर-होशियारपुर के मध्य चलने वाली 14 पैसेंजर गाड़ियों को लगातार दूसरे दिन रद्द रखा जाएगा। इसके अलावा जम्मूतवी से अहमदाबाद, भगत की कोठी और जोधपुर को जाने वाली 3 गाड़ियों और फिरोजपुर-धनबाद के मध्य चलने वाली गाड़ी को लोहियां खास की बजाय लुधियाना के रास्ते निकाला जाएगा।
Sutlej river flood: Ferozepur-Jalandhar rail route closed even today, 14 passenger trains canceled