पंजाब में बारिश के कारण हर तरफ जलजला सा नजारा है। लोग पानी के कारण बहुत परेशान है। हालात यह है कि अब कई नदियां खतरे के निशाने से ऊपर बह रही हैं। पंजाब में भारी बारिश के चलते सतलुज दरिया में पानी का बहाव बढ़ गया है। हालात ऐसी है कि पानी पुल के ऊपर तक आ गया है। पानी का बढ़ता लेवल लोगों के लिए आफत बन सकता है। इस दौरान राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है।
बीते कई दिनों से हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत का कारण बनती जा रही है। सतलुज का पानी अब पुल के ऊपर तक बहने से बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। वहां से जाने वाली वाहन पानी में से गुजरने के चलते बीच रास्ते खराब हो रहे हैं। बड़ी बात यह है कि अगर थोड़ा और पानी गिरा तो पुल की सड़क लोगों को नजर आना बंद हो जाएगी। ऐसे में लोगों को आना जाना एक बड़ी चुनौती है।

रात को सफर करना हुआ खतरनाक
पानी बढ़ने के कारण अब सतलुज नदी के पुल से गुजरने वालों को बड़ी समस्या यह भी है कि अब शाम को अंधेरा होने के बाद यहां से गुजरना एक बड़ी चुनौती होगी। दरिया का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का संकट और गहरा गया है। अंधेरे में सफर करने के दौरान कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
- राज्योत्सव का समापन : हमर पारा तुहर पारा… गाने पर रामसेवक पैकरा के साथ झूमे कलेक्टर, एसपी और सीईओ, देखें VIDEO
- योगी सरकार ने नशे पर कसी नकेल, कोडीनयुक्त कफ सिरप और नॉरकोटिक दवाओं के खिलाफ प्रदेशव्यापी सख्त कार्रवाई
- स्वामीनारायण संप्रदाय के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन, कहा- सनातन संस्कृति के अलावा संस्कार देने के लिए भी करते हैं काम
- जीतू पटवारी बने शेफ: पचमढ़ी के बाजार में कार्यकर्ताओं के लिए बनाया गर्म दूध, जिला अध्यक्षों के लिए अपने हाथ से बनाया खाना
- छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे उपराष्ट्रपति : सीपी राधाकृष्णन कल कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त भी करेंगे जारी
