पंजाब में बारिश के कारण हर तरफ जलजला सा नजारा है। लोग पानी के कारण बहुत परेशान है। हालात यह है कि अब कई नदियां खतरे के निशाने से ऊपर बह रही हैं। पंजाब में भारी बारिश के चलते सतलुज दरिया में पानी का बहाव बढ़ गया है। हालात ऐसी है कि पानी पुल के ऊपर तक आ गया है। पानी का बढ़ता लेवल लोगों के लिए आफत बन सकता है। इस दौरान राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है।
बीते कई दिनों से हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत का कारण बनती जा रही है। सतलुज का पानी अब पुल के ऊपर तक बहने से बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। वहां से जाने वाली वाहन पानी में से गुजरने के चलते बीच रास्ते खराब हो रहे हैं। बड़ी बात यह है कि अगर थोड़ा और पानी गिरा तो पुल की सड़क लोगों को नजर आना बंद हो जाएगी। ऐसे में लोगों को आना जाना एक बड़ी चुनौती है।

रात को सफर करना हुआ खतरनाक
पानी बढ़ने के कारण अब सतलुज नदी के पुल से गुजरने वालों को बड़ी समस्या यह भी है कि अब शाम को अंधेरा होने के बाद यहां से गुजरना एक बड़ी चुनौती होगी। दरिया का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का संकट और गहरा गया है। अंधेरे में सफर करने के दौरान कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
- दो महीने बाद हुआ मृत उप अभियंता का ट्रांसफर, नगरीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने…
- दादा बना ‘वहशी दरिंदा’: 65 साल के बुजुर्ग ने 13 साल की पोती का किया रेप, हैवानियत ऐसी कि जानकर दहल उठेगा दिल
- देर रात बीजेपी विधायक के बेटे का हंगामा: समर्थकों के नगर निगम परिसर में की जमकर नारेबाजी, कहा- मैंने ही बनवाया था फूट जाए तो बाद में मत बोलना…
- सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, तीन लोग घायल, CM डॉ मोहन ने जताया दुख
- Raipur Crime News : युवक पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त