सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कोविड से मौत के बाद लापरवाही बरते जाने पर कोटा स्थित सुयश हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी किया गया है. दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जिला चिकित्सा कार्यालय जारी नोटिस के मुताबिक, सुयश हॉस्पिटल में कोविड के मरीज मौत होने के बाद शव बिना डेड बॉडी कवर में लपेटे बैगर खुले में अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया, जो गंभीर लापरवाही को दर्शाता है. पत्र में अस्पताल प्रबंधन से दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. चिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि लापरवाही बड़ी है. फिलहाल, नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.