Suzlon Share Price News: भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market News) के जाने माने शेयरों में से एक सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Shares of Suzlon Energy Limited) के शेयर बीएसई पर सोमवार के शुरुआती कारोबारी सत्र में 20 फीसदी अपर सर्किट के साथ 10.57 रुपये पर पहुंच गए. पिछले कुछ दिनों से इस शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में इस शेयर में 26 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई दी है.

पिछले एक महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों (shares of Suzlon Energy) में करीब 37 फीसदी की तेजी देखी गई है. बीएसई पर यह एनर्जी स्टॉक (Suzlon Energy) सोमवार को 19.98 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट पर था. पिछले एक हफ्ते में यह करीब 32 फीसदी चढ़ चुका है. बाजार में इसे पेनी स्टॉक माना जाता है.

आज यह तेज क्यों हो गया ?
आज सुजलॉन के शेयरों में तेजी की वजह एसबीआई कैपिटल मार्केट्स ट्रस्टी (explanation of SBI Capital Markets Trustee) के स्पष्टीकरण को माना जा रहा है. ट्रस्टी ने स्पष्ट किया है कि उनके पास जो अतिरिक्त शेयर हैं, वे अदानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के नहीं, बल्कि सुजलॉन एनर्जी के हैं.

इससे पहले एसबीआई के ट्रस्टी ने कहा था कि उनके पास जो अतिरिक्त शेयर हैं, वे अदाणी ग्रीन एनर्जी के हैं. अब ट्रस्टी ने कहा है कि यह टाइपिंग की गलती थी. इस स्पष्टीकरण की खबर सामने आने के बाद सुजलॉन के शेयरों में जोरदार खरीदारी हुई और शेयर में अपर सर्किट हो गया.

सुजलॉन एनर्जी ने आज 5 सितंबर को एक्सचेंज को सूचित किया कि एसबीआई ट्रस्टी ने प्रमोटरों के शेयरों के संबंध में एक घोषणा की थी, जिसके कारण भ्रम की स्थिति थी. अब इसमें स्पष्टता आ गई है.

लक्ष्य कंपनी का गलत उल्लेख
कंपनी ने कहा है कि एसबीआई के ट्रस्टी ने घोषणा की थी कि सेबी के नियमों के मुताबिक उसके पास अदानी ग्रीन के शेयर हैं. दरअसल, टारगेट कंपनी का जिक्र गलत था, वह कंपनी सुजलॉन थी. एसबीआई कैप ट्रस्टीज आरईसी लिमिटेड (SBI CAP Trustees REC Limited) और इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड कंसोर्टियम की ट्रस्टी (SBI CAP Trustees REC Limited) है, जिसने सुजलॉन को वित्तपोषित किया है.

इसे भी पढ़ें-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus