राकेश चतुर्वेदी/हेमंत शर्मा,  इंदौर/भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 (Swachh Survekshan 2021) का परिणाम जारी कर दिया गया है। हमारा इंदौर लगातार पांचवीं बार देश का सबसे साफ शहर बना (Indore became the cleanest city in the country for the fifth time in a row) है। शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की सूची जारी की गई। इंदौर ने पंच लगाते हुए पांचवीं बार सबसे साफ शहर का खिताब अपने नाम किया। वहीं गुजरात का सूरत शहर देश का दूसरा सबसे साफ शहर का खिताब अपने नाम किया। इंदौर को  फाइव स्टार कैटेगरी अवार्ड सहित कुल तीन पुरस्कार मिले। नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind)  ने मध्यप्रदेश के गरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को पुरस्कार दिया।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: ग्वालियर में मिला नवजात बच्ची का शव, शरीर के कई हिस्सों को कुत्तों ने नोच-नोच कर खाया

पुरस्कार लेने के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Urban Administration Minister Bhupendra Singh) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- मां अहिल्या की नगरी एक बार फिर सिरमौर पांचवीं बार देश का #स्वच्छतम शहर बना #इंदौर #इंदौर_नम्बर_वन #स्वच्छता_अवार्ड

इंदौर के स्वच्छता मॉडल को पूरे प्रदेश में किया जाएगा लागू 
इधर लगातार पांचवीं बार इंदौर को देश का सबसे साफ शहर बनने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मास (BJP State President VD Sharma) ने कहा कि मप्र के लिए यह गौरव की बात है। मुख्यमंत्री, जनप्रतिनिधि, प्रशासन, स्वच्छताकर्मी और जनता को बधाई। इंदौर को पूरे प्रदेश में मॉडल के रूप में लागू किया जाएगा। स्वच्छता कार्यक्रम के तहत इंदौर मॉडल बना। मप्र के दूसरे शहरों में इंदौर की तर्ज पर चलेगा स्वच्छता अभियान। वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर (Energy Minister Praduman Singh Tomar) ने कहा कि
मप्र हर क्षेत्र में अपनी बढ़त बनाया हुआ है। चाहे स्वच्छता सर्वेक्षण हो या वैक्सीनेशन हो। शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) निरंतर विकास को लेकर काम कर रही है।

इसे भी पढ़ेः चंबल डकैत गुड्डा गुर्जर के कब्जे से पंजाब सिंह को पुलिस ने छुड़ाया, दो दिन पहले 30 साल छोटी लड़की से शादी के लिए उसके चाचा का कर लिया था अपहरण

इंदौर की झोली में तीन पुरस्कार
अब तक इंदौर चार बार लगातार देश का सबसे स्वच्छ शहर रहा है। वहीं इस बार भी इंदौर की झोली में तीन पुरस्कार आएंगे। सफाई में नंबर वन का पुरस्कार तो मिलेगा ही, साथ में सफाई मित्र चैलेंज पुरस्कार और फाइव स्टार कैटेगरी का पुरस्कार भी मिलेगा। सरकार द्वारा हर साल सेवन स्टार रैंकिंग दी जाती है। इस बार फाइव स्टार दिए जाएंगे। सफाई मित्र चैलेंज पुरस्कार के तहत 12 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी।