Swachh Survekshan 2024: रायपुर नगर निगम कमिश्नर के निर्देश पर अब कॉलोनियों की स्टार रैंकिंग के बाद शहर के स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, होटल और रेस्टोरेंट की स्वच्छता रैंकिंग भी शुरू हो गई है. एक स्पेशल टीम इन जगहों का निरीक्षण करेगी, नागरिकों से फीडबैक लेगी और फिर रैंकिंग जारी करेगी. यह टीम अपना काम तेजी से शुरू कर चुकी है.

रायपुर कमिश्नर अविनाश मिश्रा ने बताया कि इस पहल का मकसद शहरी स्वच्छता गतिविधियों में हर नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करना है. टीम इन परिसरों में कचरा निपटान, डस्टबिन और कचरा पृथक्करण, सफाई के प्रति जागरूकता, पर्यावरण अनुकूल व्यवहार, पीक और कूड़ेदान की सफाई, और स्वच्छता संबंधी नवाचारों जैसे कई मापदंडों पर जानकारी जुटाएगी. इसके अलावा, परिसर में आने-जाने वालों की राय भी ली जाएगी. इन आधारों पर उत्कृष्ट परिसरों को फाइव स्टार रैंकिंग का सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की शुरुआत हो चुकी है. पिछले सर्वेक्षण में रायपुर ने 4,447 नगरीय निकायों में 12वां स्थान हासिल किया था. इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण के माध्यम से हर घर को जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H