सत्या राजपूत, रायपुर। प्रदेश के सभी नगर निगमों के महापौरो एवं आयुक्तों की आज नवा रायपुर स्थित सर्किट हॉउस में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में सभी नगर पालिक निगमों के महापौर और आयुक्त ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव के समक्ष अपने पांच दिवसीय इंदौर अध्ययन भ्रमण के अनुभवों को साझा किया। साथ ही प्रदेश में स्वच्छता अभियान को लेकर भविष्य की योजनाओं तथा विभिन्न नवाचारो पर चर्चा की गई तथा आगे की रणनीति पर मंथन किया गया।


डिप्टी सीएम एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव ने महापौरों और आयुक्तों से बातचीत के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि एक टीम बनाकर अध्ययन के लिए भेजा गया था, जो अब अनुभव लेकर लौटी है और उसी अनुभव को आज साझा किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस बार स्वच्छता-सफाई को लेकर नए सिरे से परिवर्तन दिखेगा, इस पर काम किया जा रहा है और सबसे महत्वपूर्ण बात, पहली बार ऐसा होगा कि अध्ययन के अनुभव के अनुसार नीति-नियम बनाकर इस पर काम किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कम संसाधनों में, चुनौतियों में भी काम किया जा सकता है। इंदौर की अपेक्षा कम संसाधन और मशीनरियों की कमी को दूर किया जा रहा है। बहुत जल्द ही इसका परिणाम दिखेगा। इस अनुभव मंथन से एक महत्वपूर्ण बात सामने आई है, वह है जनभागीदारी। यह सफाई के तरीकों, रणनीति और गाड़ियों के डिज़ाइन में बहुत महत्वपूर्ण है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें