नई दिल्ली. एयरपोर्ट के रास्ते सफर करने वाली महिलाओं का सफर अब और ज्यादा आरामदायक एवं स्वच्छता के साथ हो सकेगा. इसके लिए पहली बार दिल्ली एयरपोर्ट पर 12 बहु-उत्पाद स्त्रत्त्ी स्वच्छता वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं. इसमें सेनेटरी उत्पाद उपलब्ध रहेंगे.

इसके लिए जीएमआर की सहायक कंपनी एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने भारत की प्रमुख फेमटेक कंपनी सिरोना के साथ साझेदारी की है. डायल के अनुसार, पहले चरण में आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 स्थित महिला शौचालयों के बाहर यह स्वच्छता वेंडिंग मशीन लगाई गईं हैं. जल्द ही टर्मिनल-1 और तीन स्थित महिला शौचालयों के बाहर भी इस तरह की वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी. यह मशीनें स्वच्छता आवश्यकताओं को पूरा करती हैं. इन मशीनों के लगने से महिला यात्रियों के लिए स्वच्छता आवश्यक उत्पाद लेना आसान हो जाएगा.