प्रयागराज। महाकुंभ में अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों हर्षा रिछारिया ने अपने सपोर्ट करने वाले साधु संतों का आभार जताया था और एक वीडियो भी शेयर किया था। अब हर्षा को शरण देने वाले महंत रविंद्र पुरी को लेकर स्वामी आनंद स्वरूप ने बड़ा दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि एक स्त्री के लिए अखाड़ा इतना परेशान क्यों है, ये लड़की केवल फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ढोंग कर रही है।
ये लड़की केवल स्वांग रच रही है
स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि हर्षा रिछारिया का अपना एक ग्लैमर्स जीवन है। जिसके लिए हमें किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है। मेरा बस उससे इतना आग्रह है कि वो साधुओं का फर्जी वस्त्र न पहनें और न ही साधुओं के लिए फर्जी काम करें। मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन कैलाशानंद से है। यदि वो उसे प्रश्रय नहीं देते तो इतना कुछ कहने और बोलने की उसकी हिम्मत नहीं होती। कुंभ मेले में कई साध्वियां हैं, जो प्रभु की भक्ति में लीन है। यहां के संतों से बहुत कुछ सीख रही है लेकिन ये लड़की केवल स्वांग रच रही है।
READ MORE : यह साधु की भाषा नहीं… मुलायम सिंह पर विवादित टिप्पणी से भड़के महंत ज्ञानदास, बोले- राजू दास संत नहीं, उसे अयोध्या पहुंचकर बताऊंगा
उसे स्नान करने नहीं देंगे
स्वामी आनंद स्वरूप ने आगे कहा कि वो पहले महाकुंभ से चली गई थी। उसे इस बार रविंद्र पुरी जी ने बुलाया और कहा कि देखते हैं कौन क्या कर लेता है तुम्हारा ? हमारा कहना है कि वो अपने चरित्र के लिए परेशान रहे। ऐसी कौन सी दिव्य शक्ति है उसमें कि वो स्नान कर लेगी इन लोगों के साथ, तो ये लोग तर जाएंगे। हम तो अडिग है कि साधू वेश में अगर वो आई तो उसे कतई स्नान नहीं करने देंगे। चाहे इसके लिए हमें कोई भी कीमत चुकानी क्यों ना पड़े।
READ MORE : महाकुंभ में एक और हेलीकॉप्टर सेवा : बोट क्लब के पास से भरेगा उड़ान, ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने कराया ट्रायल
रविंद्र पुरी के फैसले की कड़ी आलोचना
बता दें कि हर्षा रिछारिया इन दिनों अखाड़ा परिषद के महंत रविंद्र पुरी के सरंक्षण में है। रविंद्र पुरी के इस फैसले की कड़ी आलोचना हो रही है। वहीं हर्षा ने रविंद्र पुरी को अपने पिता समान बताते हुए कहा कि वो फिर से शाही रथ पर बैठकर अमृत स्नान करने के लिए जाएंगी। जिसको लेकर स्वामी आनंद स्वरूप ने सवाल उठाया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक