सत्यपाल राजपूत, रायपुर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल का ऑनलाइन फ़ॉर्म भरने में लोगों को परेशानी हो रही है. फॉर्म में कई विभागीय गलती है. जिस वजह से पालकों को दिक्कतें हो रही है. फॉर्म में पिछले साल का अंक एवं ग्रेट का कालम दिया गया है. लेकिन पिछले साल का रिजल्ट ही जारी नहीं हुआ है. वहीं कालम नहीं भरने पर आवेदन जमा नहीं हो रहा है. ऐसे में अब पालक गलत जानकारी भरकर आवेदन जमा करने मजबूर हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि स्कूल बंद है. ऐसे में उन्हें परीक्षा परिणाम कैसे मिलेगा.

बात दें कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम के 171 स्कूलों में कक्षा पहली से लेकर कक्षा 12वीं में प्रवेश के लिए 15 मई से ऑनलाईन फ़ॉर्म भराए जा रहे हैं, लेकिन कई स्कूलों ने अभी तक कई कक्षाओं का रिजल्ट बच्चों को नहीं दिया गया और ऑनलाईन फार्म भरते समय बच्चों से विगत कक्षा का प्रतिशत/ग्रेड भरने को कहा जा रहा है, जो बच्चों के पास उपलब्ध नहीं है. ऐसे स्थिति में बच्चों को ऑनलाइन फार्म भरने अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चे अब रिजल्ट पाने के लिए स्कूलों के चक्कर काटने के लिए मजबूर हो गए हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश के 171 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल के लिए प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम राजधानी में चुना गया है. जबकि दुर्ग इलाक़े में ऑफलाइन व्यवस्था भी है.

इसे भी पढ़े- कोरोना : स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के लिए जारी किया दिशा निर्देश, अभिभावक इन बातों का रखें ध्यान 

इसे भी पढ़े- कोरोना : नए मरीजों की संख्या में आई कमी, लेकिन मौत का कहर जारी, इतने की गई जान…

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

 

https://www.youtube.com/watch?v=pU07CHscLg4