शाहजहांपुर। यौन शोषण के आरोप में घिरे पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद की तबियत अचानक बिगड़ गई है. उनका इलाज उनके ही आवास दिव्यधाम में किया जा रहा है.
तबियत खराब होने की जानकारी लगने के बाद डॉक्टरों की टीम उनके आवास पहुंची और वहीं उनका उपचार किया जा रहा है. चिन्मयानंद पर उनके ही लॉ कालेज की एक छात्रा ने बलात्कार और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था.
मामला मीडिया में आने के बाद यूपी सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था. उधर पीड़िता ने अपने आरोपों की पुष्टि के लिए एसआईटी को 43 वीडियो भी सौंपे हैं. वहीं उसे कल एसआईटी ने बयान के लिए न्यायालय में पेश किया, जहां उसने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज करा दिया है.