रायपुर। रामकृष्ण मिशन के वयोवृद्ध संन्यासी और सुप्रसिद्ध प्रवचनकार स्वामी निखिलात्मानंद जी का आज वाराणसी में निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे. वे स्वामी आत्मानंद जी के अनुज तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के ससुर स्व. नरेंद्र देव वर्मा के बड़े भाई थे. वे विवेकानंद विद्यापीठ, रायपुर के सचिव ओमप्रकाश वर्मा के भी बड़े भाई थे.
 1936 में रायपुर ज़िले के अभनपुर में जन्मे स्वामी निखिलात्मानंद का संन्यास पूर्व का नाम देवेंद्र वर्मा था. उन्होंने सागर विश्वविद्यालय से एम.एससी. की परीक्षा प्रावीण्यता के साथ उत्तीर्ण की और लगभग दस वर्ष तक शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में प्राध्यापक रहे. इसके बाद उन्होंने रामकृष्ण मिशन में शामिल होकर संन्यास ले लिया. वे देश भर में रामकृष्ण मिशन की अनेक शाखाओं में प्रमुख की तरह कार्यरत रहे, जिसमें बस्तर में रामकृष्ण मिशन के अबूझमाड़ वनवासी सेवा प्रकल्प का भी प्रभार रहा है.

 वे उम्र भर देश विदेश में भारतीय संस्कृति एवं धर्म दर्शन का घूम-घूमकर प्रचार करते रहे. रामचरित मानस और भगवत गीता पर उनके प्रवचन बहुत लोकप्रिय रहे. पिछले कुछ वर्षों से वे प्रबंधन के कार्यों से मुक्त होकर वाराणसी में रह रहे थे और अपना समय धर्म और दर्शन के प्रचार में व्यतीत कर रहे थे.