लखनऊ. लगातार हिंदू धर्म पर विवादित टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार हिंदू धर्म पर की टिप्पणी की है. संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर जवाब दिया है. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसको लेकर एक बार फिर सियासी घमासान मचने के आसार हैं. उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र नहीं है. पूर्व में भी कभी हिंदू राष्ट्र नहीं था.

इसे भी पढ़ें: बाइक सवारों की आमने-सामने की टक्कर, हादसे में 3 की दर्दनाक मौत

सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा, ”भारत हिंदू राष्ट्र नहीं है, पूर्व में भी कभी हिंदू राष्ट्र नहीं था. भारत अपने आप में एक संप्रभु राष्ट्र है. हमारा संविधान पंथ निरपेक्ष राष्ट्र की अवधारणा पर आधारित है. भारत के सभी लोग भारतीय हैं. सभी धर्मों, पंथो, सम्प्रदायों व संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व हमारा भारतीय संविधान करता है.”

इसे भी पढ़ें: मंत्री के घर विनय श्रीवास्तव की हत्या मामला, JCP क्राइम आकाश कुलहरि ने किया बड़ा खुलासा

गौरतलब है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है सभी भारतीय हिंदू हैं और हिंदू सभी भारतीयों का प्रतिनिधित्व करते हैं. कुछ लोग या तो इसे अभी तक समझ नहीं पाए हैं या भूल गए हैं. उन्होंने कहा कि संघ को सभी के बारे में चिंतित होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के घर युवक की हत्या का मामला, मृतक के भाई ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- साजिश के तहत की गई हत्या

भागवत ने कहा, ‘हिंदुस्तान एक हिंदू राष्ट्र है और ये सच्चाई है. वैचारिक रूप से सभी भारतीय हिंदू हैं और हिंदू का मतलब सभी भारतीय हैं. वे सभी जो आज भारत में हैं, वे हिंदू संस्कृति, हिंदू पूर्वजों और हिंदुओं की जमीन से संबंधित हैं. कुछ लोग इस बात को समझ गए हैं, लेकिन कुछ लोग अपनी आदतों और स्वार्थ के कारण इस पर अमल नहीं कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के आवास में युवक की गोली मारकर हत्या, बेटे के पिस्टल से चली गोली से हुई मौत

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक