रवींद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. अमेठी में गोली मारकर परिवार की हत्या को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है. उन्होंने स्थानीय विधायक द्वारा मृतक के पिता को मुख्यमंत्री से मिलाने पर निशाना साधा है. मौर्य ने स्थानीय विधायक पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से मिलवाने की इतनी भी क्या जल्दी थी कि सभी मृतको का अंतिम संस्कार हो रहा हो और विधायक मृतक के पिता को मुख्यमंत्री से मिलवाने लेकर चले गए.
स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुख्य्मंत्री से बाद में भी मिलवाया जा सकता था. इतनी बड़ी संवेदनहीनता कि एक तरफ परिवार की चार-चार चिताएं जल रही हो और विधायक को मुख्यमंत्री से मिलाने की चिंता है. उन्होंने कहा कि विधायक की मानवता मर चुकी है.
मौर्य ने सीएम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को इस पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा करनी चाहिए थी. साथ ही परिवार के चार-चार लोग मारे गए तो परिवार को 40 लाख रुपये का मुआवजा भी दिया जाना चाहिए था. लेकिन ऐसा ना करके सीएम ने भी संवेदनहीनता दिखाई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक