रायपुर. सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के 132 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल नि:शुल्क रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन शैलेन्द्र नगर स्थित स्वामी टेऊँराम उद्यान के सामने किया गया. जिसमें हृदय रोग,शुगर,स्किन रोग, ब्लड प्रेशर और दंत रोग सहित विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया.

इस स्वास्थ्य परीक्षण में डॉ अजय सहाय, डॉ राजकुमार जेसरानी, डॉ रवि माधवानी, डॉ महेश लालवानी और डॉ वैशाली अमरानी ने अपना सहयोग दिया. इस शिविर का आयोजन प्रेमप्रकाश आश्रम एवं अमरापुर जनसेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया है.

इस दौरान ट्रस्ट के सदस्य संत हेमन्तलाल प्रेमप्रकाशी ने बताया कि सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के 132 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य विशाल नि:शुल्क रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया. सोमवार को मेकाहारा में 1008 छतरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को 132 ब्राम्हण को आश्रम में भोजन कराया जायेगा. इसके बाद बुधवार को यानी सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के जन्मदिन के दिन विशाल आम भांडारे का आयोजन किया गया है. इस दिन 132 दीप प्रज्वलित कर जन्मोत्सव मनाया जायेगा.