रायपुर. रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट पर स्वामी विवेकानंद की 18 फीट की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी. प्रतिमा के निर्माण पर लगने वाले खर्च का वहन नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एनएमडीसी) ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सहमति प्रदान कर दी है.
एयरपोर्ट पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा लगाए जाने की पुष्टि करते हुए एयरपोर्ट के एटीसी राकेश साय ने बताया कि प्रतिमा बनाने के लिए सुप्रसिद्ध मूर्तिकार राम वी सुतार को आर्डर दे दिया गया है. ये वहीं राम सुतार हैं, जिन्होंने गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की 522फीट की मुर्ति का निर्माण किया है. स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का निर्माण छह महीने का समय तय किया गया है.
स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा निर्माण पर करीबन एक करोड़ रुपए की लागत आएगी. 18 फीट की प्रतिमा 6 से 8 मिमी मोटी मेटल की चादर से निर्माण होगा, जिसका वजह 6.5 से लेकर 7 टन तक होगा. इस भारी-भरकम मूर्ति के लिए एयरपोर्ट पर प्लेटफार्म का निर्माण किया जा चुका है. सितंबर-अक्टूबर तक प्रतिमा की स्थापना हो जाएगी. इसके बाद नवंबर में भव्य लोकार्पण किया जाएगा.