Swaminathan Report. देश में बीते कुछ दिनों से किसान एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. अपनी विभिन्न मांगो को लेकर किसान संगठन फिर से सड़क पर उतर आए हैं. इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. हरित क्रांति (Green Revolution) के जनक और महान कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन की लिखी एक रिपोर्ट (swaminathan report) कृषि एवं किसान मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट से ही गायब हो गई है. बता दें कि 9 फरवरी को डॉ. एमएस स्वामीनाथन को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान है.

इससे पहले वेबसाइट पर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट (swaminathan report) के सभी पार्ट थे. उन्होंने राष्ट्रीय किसान आयोग का अध्यक्ष रहते हुए यह रिपोर्ट लिखी थी. दरअसल, कई मांगों को लेकर किसान जो आंदोलन कर रहे हैं, उनमें से एक मांग ये भी है कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट में की गई सिफारिशों को लागू किया जाए.

क्या है किसानों की मांग ?

  • स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार सभी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानून बनाया जाए.
  • किसानों और मजदूरों का कर्ज पूरी तरह से माफ किया जाए.
  • देशभर में भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को फिर से लागू किया जाए. साथ ही किसानों से लिखित सहमति सुनिश्चित करें.
  • लखीमपुर खीरी नरसंहार के अपराधियों को सजा दिलाई जाए. साथ इस घटना में प्रभावित किसानों को न्याय दिलाया जाए.
  • किसानों और खेतिहर मजदूरों को पेंशन दी जाएं. इसके अलावा मनरेगा के तहत प्रतिवर्ष 200 दिन का रोजगार और 700 रुपये की दैनिक मजदूरी प्रदान करें.
  • दिल्ली आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा मिले और परिवार के एक सदस्यों को नौकरी मिले.
  • इलेक्ट्रिसिटी संशोधन बिल को रद्द किया जाए.
  • नकली बीज, कीटनाशक आदि बनाने वाली कंपनियों पर सख्त जुर्माना लगाया जाए. मिर्च और हल्दी जैसे मसालों के लिए राष्ट्रीय आयोग बने. जल जंगल, जमीन पर आदिवासियों के अधिकारों को सुनिश्चित किया जाए. कंपनियों को आदिवासियों को जमीन लूटने से रोका जाए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक