रोहित कश्यप, मुंगेली– मुंगेली व्यापार मेला में आज तीसरे दिन रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई. इस मौके पर स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी ने स्वराज एक्सप्रेस के चेयरमैन नमित जैन, स्वराज एक्सप्रेस एवं लल्लूराम डॉट कॉम के संपादक मनोज सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही प्रेस क्लब मुंगेली के अध्यक्ष अनिल सोनी, सचिव योगेश शर्मा सचिव व मुंगेली के सभी पत्रकार सम्मानित हुए.
कार्यक्रम में नमित जैन ने बेटी बचाओ अभियान को बढ़ावा देने के लिए बेटियों के नाम वृक्ष लगाने प्रेरित किया. उन्होंने मुंगेली व्यापार मेले की भीड़ देखकर काफी खुशी जाहिर की और इसकी जानकारी रायपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स को देने की बात कही. शानदार आयोजन को लेकर उन्होंने खुशी जाहिर की.
वहीं संपादक मनोज सिंह बघेल ने कहा कि यहीं से मेरी पढ़ाई हुई है. यहां आने के मौका मिला है. यह बहुत ही बढ़िया कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि 40 स्टाल से यह मेला प्रारंभ हुआ था. आज यहां 200 स्टॉल लगाए गए हैं, जो आयोजन की सफलता को दर्शाता है. स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर समिति युवाओं की टीम है. इनके द्वारा समय-समय पर वृक्षारोपण व बेटी बचाओ अभियान को चलाया जाता है जो काफी सराहनीय है.
मुख्य अतिथि नमित जैन विभिन्न खेल के विजेताओं को पुस्कार वितरित किया. इसके बाद आयोजन समिति ने नमित जैन को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया.
कवि सम्मेलन का संचालन बीना मध्य प्रदेश के कवि सुनील समैया ने किया. श्रृंगार की कवित्री लता शबनम, भूषण रागी, पद्मलोचन शर्मा, दीपक दनादन, देवेंद्र परिहार व कवयित्री डॉ. नंदिनी तिवारी कविता पाठ करेंगे.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_QcOqIZ-2fQ[/embedyt]