बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) इन दिनों पति फहाद अहमद (Fahad Ahmad) के साथ रिएलिट शो ‘पति पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) में शानदार गेम खेलते नजर आ रही हैं. लेकिन इस शो के पहले से ही एक्ट्रेस को उनके लुक और बढ़े हुए वजन को लेकर काफी ट्रोल किया गया है. वहीं, अब इसपर उनका गुस्सा फूट गया है.

स्वरा भास्कर ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब

बता दें कि स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने कहा- ‘मेरा एक बच्चा है और अब मुझे कोई ऐसी ख्वाहिश नहीं है कि मैं ऐसी दिखूंगी कि मेरा बच्चा नहीं है, ऐसा क्यों है कि आपको हमेशा 25 की उम्र का दिखना है. मैं अब 35 से ज्यादा उम्र कि हूं और मेरा बच्चा भी है, तो मुझे कोई जरूरत नहीं है ग्लैमरस दिखने की.’

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

इस फिल्म में नजर आई थीं स्वरा भास्कर

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म Sheer Qorma में देखा गया था. ये फिल्म साल 2021 में आई थी. इसके बाद अब 2025 में उन्हें काफी बेबाक अंदाज में ‘पति पत्नी और पंगा’ शो में देखा जा सकता है. हालांकि फहाद अहमद (Fahad Ahmad) शादी के बाद से बॉलीवुड से दूर हैं.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

बता दें कि स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने साल 2023 में राजनेता फहाद अहमद (Fahad Ahmad) से शादी किया था. इस कपल की अब एक बेटी है. जिसका नाम राबिया है. वहीं राबिया को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस का वजन काफी बढ़ गया है. इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल किया जाता है.