एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और उनके पति फहाद अहमद (Fahad Ahmad) आज अपनी बेटी राबिया रमा अहमद आज दो साल की हो गई हैं. बेटी के 2 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए एक प्यारा नोट लिखा है. साथ ही अपनी बेटी के जन्मदिन के जश्न की अनदेखी तस्वीरें भी साझा की हैं.

बता दें कि स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी राबिया के जन्मदिन की कुछ फोटो शेयर किया है. हालांकि उन्होंने कई फोटो में दिल वाले इमोजी से राबिया का चेहरा छिपाया हुई है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘दो साल और खुशी और प्यार केवल बढ़ता है. हमारे दिलों पर राज करने वाली इस प्यारी सी तानाशाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं. राबू जान यह साल तुम्हारे चलने और बात करने का साल रहा है. मम्मा और पापा तुमसे बहुत प्यार करते हैं राबू और हमेशा करते रहेंगे. तुम छोटी, प्यारी और हम सबकी दुलारी शैतान हो. हमेशा खुश, स्वस्थ, सुरक्षित और पोषित रहो. बढ़ो, खिलो और मेरे दिल को खुश करो.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

साल 2023 में स्वरा और फहाद ने की थी शादी

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और फहाद अहमद (Fahad Ahmad) ने साल 2023 में शादी किया था. दोनों ने 6 जनवरी को कोर्ट में अपनी शादी की अर्जी दी थी. इसके बाद दोनों ने साधारण तरीके से कोर्ट मैरिज की थी. 23 सितंबर 2023 को स्वरा ने बेटी राबिया को जन्म दिया था.

Read More – Katrina Kaif ने फैंस को दी खुशखबरी, बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते शेयर किया फोटो …

‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही हैं स्वरा

वर्कफ्रंट की बात करें, तो स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और फहाद अहमद (Fahad Ahmad) इन दिनों रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं. इस शो को एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) होस्ट कर रहे हैं.