मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस Swara Bhasker ट्विटर पर अपने ट्वीट्स की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. देश में चल रहे कोरोना संकट के काल में Swara Bhasker सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी ट्वीट्स की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में Swara Bhasker मोदी सरकार पर बिफरती नजर आईं हैं. Swara Bhasker ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अब भारत को नए प्रधानमंत्री की जरूरत है. Swara Bhasker सोशल मीडिया के जरिए लगातार कोरोना से लड़ने के कड़े इंतजाम न होने, ऑक्सीजन की कमी, अस्पतालों में बेड की कमी की बड़ी समस्या को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें- MK Stalin ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, पहली बार मंत्री बनेंगे इतने सदस्य…

Swara ने ट्वीट कर लिखा

वहीं अब Swara Bhasker ने एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत को अब नए प्रधानमंत्री की जरूरत है. भारतीय अपने प्रियजनों को सांस के लिए हांफते हुए नहीं देखना चाहते हैं!’ स्वरा ने यह ट्वीट शेखर गुप्ता के ट्वीट पर किया था. शेखर गुप्ता ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘मोदी को नई टीम की जरूरत है. अगर पीएमओ चाहता है कि चलता रहे, बढ़ता रहे.’ स्वरा भास्कर के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं और ट्विटर पर स्वरा भास्कर ट्रेंडिंग लिस्ट में नजर आ रही हैं.

Read this- Chhattisgarh: Chaos at Anganwadi in Bhatagaon After Official Denies Jabs to Middle-Class Individuals

भारत में  कोरोना वायरस का भयावह रूप लगातार देखने को मिल रहा है. इस बीच विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर आने की चेतावनी भी दी है. इन दिनों भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर ढा रही है. बुधवार को कोरोना संक्रमण ने भारत में अबतक के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए. बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 4,12,784 नए मामले सामने आए हैं, जो लास्ट पीक से 10,000 अधिक है. वहीं Swara Bhasker की बात करें तो बीते समय में वह कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं.