रायपुर– पंचायत और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सोमवार को स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम के ऑफिस पहुंचे. चेयरमैन नमित जैन, डायरेक्टर देवेंद्र मिश्रा और संपादक मनोज सिंह बघेल ने मंत्री सिंहदेव का स्वागत किया.
इस दौरान सिंहदेव ने अपने बीते दिनों की यादों को साझा किया. उन्होंने कामकाज को लेकर भी अनौपचारिक चर्चा की और फीड बैक लिया. उन्होंने बताया कि उनकी पूरी कोशिश यही है ग्रामीण भारत में गांधी जी के सपनों को साकार कर सकूं. ग्राम स्वराज की जो परिकल्पना है वह पूरा कर सकूं. छत्तीसगढ़ में बुनियादी तौर पर दो बड़ी जरूरत है एक शिक्षा और दूसरा स्वास्थ्य. इन दोनों ही जरूरत को पूरा करने का काम मैं करूँगा. जनता हम बड़ा भरोसा जताया है. जनता की बड़ी उम्मीदें है. मैं अपने इस कार्यकाल में जनता की उम्मीदों पर खरा उतर पाऊं यही प्रयास रहेगा.
इस दौरान मंत्री सिंहदेव ने यह भी कहा कि काफी वक्त बाद यहां आना हुआ है. आप सब हमारे कामों की समीक्षा कर हमें फीड बैक देते रहिएगा ताकि बेहतर काम हम करते रहें.
ऑफिस आकर काफी अच्छा लगा. आगे आप इसी तरह हमें याद कर बुलाते रहेंगे हम आते रहेंगे.