रायपुर. लोकतंत्र के इस महापर्व में कोई भी शख्स वोट देने से चूकना नहीं चाहता है. कर्मचारी, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और व्यापारी सभी अपना कीमती समय निकालकर पोलिंग बूथ में पहुंचकर मतदान कर रहे हैं. इसी बीच स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन भी उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 127 पर वोट करने पहुंचे. जहां मतदाताओं के साथ लंबी कतार में खड़े होकर अपने नंबर का इंतजार करने के बाद मतदान केंद्र के अंदर जाकर मतदान किया. साथ ही मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण के लिए 19 जिलों के 72 विधानसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान चालू है जो कि शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. आज का यह मतदान छत्तीसगढ़ का भविष्य तय करेगा. कि किसकी सरकार बनने वाली है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए 1 करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 77 लाख 46 हजार 628 पुरूष और 76 लाख 38 हजार 415 महिला मतदाता तथा 940 अन्य मतदाता शामिल है. दूसने चरण के मतदान के लिए 19 हजार 296 बूथ केन्द्र बनाए गए है.