रोहित कश्यप, मुंगेली. जिले के सोनकर कॉलेज में खेल समारोह के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने छात्रों पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के हमले में 5 छात्र घायल हो गए, जिनमें दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के विरोध में छात्रों ने शनिवार को कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. तब पूरे मामले से पर्दा उठा. इसके बाद प्रबंधन ने प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों को मीडिया से दूरी बनाए रखने का दबाव बनाया. कुछ समय बाद दबाव में आकर छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त किया.

बता दें कि घटना मुंगेली रोड स्थित सोनकर कॉलेज की है, जहां ढाई साल से मधुमक्खियों के अलग-अलग झुंडों ने डेरा जमा रखा है. छात्रों ने कुछ दिन पहले मधुमक्खियों के झुंड को हटाने की मांग की थी. इसके बाद भी कॉलेज प्रबंधन ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. यही वजह है कि कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही से न सिर्फ मधुमक्खियों में इजाफा हुआ बल्कि हमले के शिकार हुए छात्रों की जान पर बन आई है.

घटना शुक्रवार शाम की है. जब कॉलेज में खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इस दौरान की लाउडस्पीकर की आवाज से मधुमक्खियों ने छात्रों पर हमला कर दिया. जिसमें 5 स्टूडेंट बुरी तरीके से घायल हो गए. जिन्हें देर शाम ही आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां 2 छात्रों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी, जिसे देखते हुए बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया.

इधर, बच्चों की स्थिति को देखते हुए पालकों ने निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया है. जहां- जान की खतरों के बीच निजी अस्पताल में 2 छात्रों की गंभीर स्थिति में उपचार जारी है.