जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर पिछले कुछ दिनों से मरम्मत का काम चल रहा है। पूरे स्टेशन का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। इस कारण रेलवे द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि पंजाब की सबसे प्रमुख ट्रेनें स्वर्ण शताब्दी और शान-ए-पंजाब अब जालंधर नहीं आएंगी। क्योंकि जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर 200 मीटर लंबी छत बनाई जा रही है।
इस निर्माण के तहत लोहे के गर्डर लगाए जा रहे हैं, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया। जानकारी के अनुसार, गर्डर लगाने के कारण रेलवे ने जालंधर कैंट स्टेशन के ऊपर से गुजरने वाली तारों की सप्लाई बंद कर दी है, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है। नई दिल्ली-अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (12029-30), शताब्दी एक्सप्रेस (12031-32) और शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12497-98) सोमवार को जालंधर स्टेशन पर नहीं पहुंचीं।
9 अक्टूबर तक आदेश जारी
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों ट्रेनों के मार्ग 9 अक्टूबर तक बदले रहेंगे। शताब्दी एक्सप्रेस अब केवल फगवाड़ा पहुंचेगी और शान-ए-पंजाब लुधियाना तक चलेगी। इसके साथ ही, अमृतसर-कानपुर (22445-46), केंद्रीय दरभंगा-जालंधर सिटी (22551-52) को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन तक पहुंचने की अनुमति दी गई है। कानपुर सेंट्रल 7 अक्टूबर और दरभंगा एक्सप्रेस 5 अक्टूबर को चलेगी।
अमृतसर-नंगल डैम (14505-06), स्पेशल ट्रेन लुधियाना (04591-92), जालंधर सिटी-नकोदर (06972-71), लोहियां खास-लुधियाना (04630, 06983) को भी 9 अक्टूबर तक रद्द कर दिया गया है। नई दिल्ली से लोहियां खास और लुधियाना होते हुए जालंधर और नकोदर के मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों, जैसे डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनल, जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी, हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, गांधीधाम-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जम्मूतवी-सियालदाह, कोचुवेली-अमृतसर, अजमेर-अमृतसर, अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी, और अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस के मार्ग भी बदल दिए गए हैं।
- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा करेंगे 56 स्पेशल साइबर योद्धा, CM योगी के निर्देश पर साइबर सुरक्षा के विशेष इंतजाम
- Bihar Weather: बिहार में बारिश-वज्रपात की संभावना! पड़ेगी कंपकंपी वाली ठंड
- CM Dr Mohan Seoni Tour Cancelled: सीएम डॉ मोहन का सिवनी दौरा रद्द, राष्ट्रीय शोक के चलते कार्यक्रम हुआ निरस्त
- Bihar News: बिहार में रिमोट से बिजली चोरी, 5,38,709 रुपए का लगा जुर्माना
- CG Morning News : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद CM साय के सभी कार्यक्रम रद्द, मोहन भागवत का 6 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, भाजपा संगठन चुनाव को लेकर बड़ी बैठक आज, पढ़ें और भी खबरें..