रायपुर. प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के माथे एक और कलंक लग गया है. कोरिया ज़िले में एक महिला ने ऑटो रिक्शा में एक बच्चे को जन्म देना पड़ा. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि महिला जिस स्वास्थ्य केंद्र में गई, वहां डॉक्टर नहीं था.
ये हाल तब है जब प्रदेश में सरकार प्रसूताओं के लिए नई कल्याणकारी योजना लेकर आ रही है. बताया जा रहा है कि कोरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ये महिला डिलेवरी के लिए पहुंची तो वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. जब किसी से वहां कोई मदद नहीं मिल पाई तो परिवार वालों ने उस महिला की डिलेवरी ऑटो रिक्शा में कराई.