राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal)आम आदमी पार्टी (AAP) नेता होते हुए भी पार्टी के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए जानी जाती हैं. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके निवास पर हुई कथित मारपीट के बाद स्वाति और अधिक मुखर हो गई हैं. वह अक्सर अपने एक्स हैंडल पर केजरीवाल और उनकी पार्टी को निशाना बनाती हैं. आज उन्होंने केजरीवाल के निजी हेलिकॉप्टर से पंजाब की यात्रा पर कटाक्ष करते हुए इसे ‘निजी पीली टैक्सी’ करार दिया और कहा कि यदि प्रोमो कोड का उपयोग किया जाए तो दिल्ली-पंजाब-गुजरात रूट पर यात्रा मुफ्त हो जाएगी.

स्वाति मालीवाल ने क्या लिखा?

आपकी राज्यसभा सांसद ने अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें बताया गया है कि पीछे दिख रही पीली टैक्सी दिल्ली-पंजाब-गुजरात रूट पर चलती है. इस टैक्सी में Promo Code “SuperCM100” का उपयोग करने पर यात्रा मुफ्त हो जाती है. इसके साथ ही, उन्होंने पंजाब के विधायक सुखपाल सिंह खैरा का एक 11 सेकंड का वीडियो भी पुनः साझा किया है, जिसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का स्वागत करने के लिए लोग उपस्थित हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने प्रोफेसर महमूदाबाद के मामले में सुनवाई करते हुए SIT की जांच पर उठाए सवाल, कहा-‘आपको डिक्शनरी की जरूरत..’

पंजाब के भोलाथ विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने इससे पहले लिखा कि

1. पंजाब के हेलीकॉप्टर का घोर दुरुपयोग

वीडियो में पंजाब के हेलीकॉप्टर के अनुचित उपयोग को दर्शाया गया है, जो अरविंद केजरीवाल द्वारा किया गया है. केजरीवाल ऐसे नेता हैं जिनके पास कोई संवैधानिक पद नहीं है और दिल्ली की जनता ने उन्हें अस्वीकार कर दिया है.

2. मुख्यमंत्री भगवंत मान का अपमान

मुख्यमंत्री भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रस्तुत गुलदस्ते को थामे हुए एक सहायक की भांति प्रतीत हो रहे हैं. यह स्थिति जनता के धन की खुली लूट और मुख्यमंत्री के प्रति अपमान का प्रतीक है.